(क) माँ ने भवानी के पिता को क्या कहकर सांत्वना दी होगी? (1)
(ख) भवानी यदि जेल न जाता तो उसकी माँ पर इसका क्या
प्रभाव पड़ता?
(1)
(ग) माँ की देशभक्ति पर प्रकाश डालिए।
(1)
(घ) भवानी की याद आने पर पिता की क्या स्थिति हुई होगी? (1)
(ङ) किसका मन समझकर भवानी प्रसाद मिश्र जेल गए
होंगे?
(1)
Answers
ma ne kha hoga dukh kitna bada hoga
दिए गए प्रश्नों के उत्तर निम्नलिखित हैं।
- क) माँ ने भवानी के पिता को क्या कहकर - सांत्वना दी होगी?
मां ने भवानी के पिता को यह का कर सांत्वना दी होगी कि आपका अनुसरण करके है भवानी ने स्वतंत्रता संग्राम में भाग लिया है। आपका ही मन था कि वह भारत छोड़ो आंदोलन में भाग ले। उन्होंने आपकी ही आज्ञा का पालन किया है व आपकी ही मान मर्यादा को आगे बढ़ाया है, आप दुखी मत होइए।
- (ख) भवानी यदि जेल न जाता तो उसकी माँ पर इसका क्या प्रभाव पड़ता?
भवानी यदि जेल न जाता तो उनकी मां को दुख होता व वह जेल न जाकर उनकी कोख को लजाता।
- ग) माँ की देशभक्ति पर प्रकाश डालिए।
भवानी की मां एक देशभक्त माता हैं। उन्होंने अपने मन को समझाकर सबसे छोटे बेटे को भारत छोड़ो आन्दोलन में लिए प्रोत्साहित किया । वे अपने पति को भी ढांढस बांधती है कि आपके बेटे ने देश के प्रति अपनी वफादारी ही निभाई है, आपका अनुसरण किया है।
- घ) भवानी की याद आने पर पिता की क्या स्थिति हुई होगी?
भवानी की याद आने पर उनके पिता दुखी हुए होंगे।
- (ङ) किसका मन समझकर भवानी प्रसाद मिश्र जेल गए होंगे?
अपने पिता का मन समझकर ही भवानी जेल गए होंगे।