काम ना करने पर अध्यापिका का विद्यार्थी के साथ संवाद लिखिए । class 8?
Answers
Answer:
शिक्षक--बच्चों चलो सब एक-एक कर अपने गृह कार्य दिखाओ मुझको।
बच्चा१---मैम यह लिजिए।मैंने पूरा होम वर्क कर लिया है।
शिक्षक-- हां, बेटा । बहुत अच्छा।
बच्चा२--मैम, मैं नहीं कर पाया मुझे यह पाठ समझ नहीं आया।
शिक्षक--क्यों , तुम गलत ही लिखते ।मैं तो हूं यहां देखने के लिए।
बच्चा-१--मैम यह ऐसा ही है कभी होम वर्क नहीं करता है।
बच्चा२--नहीं,मैम।
शिक्षक--देखो बेटा। हमेशा प्रयत्न करना चाहिए क्योंकि कोशिश करने वालों की हार नहीं होती।
बच्चा-२--ठीक है मैम मैं आज से गलत ही सही लेकिन पूरा होम वर्क करके लाऊंगा।आप मेरी मदद करेंगी न।
शिक्षक--हां,बेटा। लेकिन आपको कोशिश करनी होगी
Read more on Brainly.in - https://brainly.in/question/2397976#readmore
Explanation:
Answer:
गृह कार्य पूरा ना करने पर अध्यापक और छात्र के बीच में संवाद
अध्यापक=> तुमने आज अपना गृह कार्य क्यों नहीं पूरा किया?
छात्र=> मैं इस बात को समझ पाने में सक्षम नहीं था इसलिए अपना ग्रह कार्य पूरा नहीं कर पाया/
अध्यापक=> तुम एक बार कोशिश तो करते, सारे विद्यार्थियों ने अपना ग्रह कार्य पूरा किया है तो तुम्हें यह सब समझने में असमर्थ क्यों ?
छात्र => मैंने कोशिश की थी पर मैं फिर भी यह काम पूरा करने में असमर्थ रहा/
अध्यापक=> आगे से तुम्हारा गया कार्य पूरा होना चाहिए और जो कुछ समझ नहीं आया खाली समय में मेरे पास आकर मुझे समझ लेना/
छात्र => धन्यवाद सर आगे से अपनी पूरी कोशिश करूंगा कि कभी भी मेरा काम अधूरा ना रहे और मैं मेरे शिक्षा के क्षेत्र में निपुण रहूं/
अध्यापक=> आगे से मुझे कभी भी शिकायत का मौका नहीं मिलना चाहिए/
Read more on Brainly.in - https://brainly.in/question/5074486#readmore
Explanation: