Science, asked by shivamshukla17223, 11 months ago

क) मेण्डल के अनुसार मटर के बौने पौधे का जीन
प्रारूप होता है​

Answers

Answered by madeducators3
0

मेण्डल के अनुसार मटर के बौने पौधे का जीन  प्रारूप होता है​

Explanation:

जबकक बौने पौधों में केवल समयुग्मी tt जीन है। इस प्रकार एक संकर का लक्षण प्ररूप अनुपात 3 : 1 तथा जीनी प्ररूप अनुपात 1: 2: 1 होती है। Wrinkled ; yyrr) वाले मटर के पौधों से संकरण करवाया। इसमें संकरण करवाने पर F1 पीढी (प्रथम संतानीय पीढी) में सिी पौधे पीले व गोल बीजों (YyRr) वाले उत्पन्न हुए।

  • मेंडल ने जब मटर के शुद्ध लंबे (TT) व शुद्ध बौने (tt) पौधों के मध्य संकरण कराया तो प्रथम पीढ़ी में सभी पौधे लंबे प्राप्त हुए ।
  • और जब मेंडल ने प्रथम पीढ़ी से प्राप्त पौधों में स्वपरागण होने दिया तो प्राप्त द्वितीय पीढ़ी में 75% पौधे लंबे व 25% पौधे बौने प्राप्त हुए ।
  • इससे उसे पता चला कि लक्षण प्रभावी व अप्रभावी होते है ।
  • प्रभावी कारक T , अप्रभावी कारक t को प्रकट नहीं होने देता ।

Similar questions