Hindi, asked by beenalaji1977, 6 months ago

(क) मानव तथा समाज में परस्पर घनिष्ठ संबंध है । मनुष्य अपनी व्यक्तिगत उन्नात
करते हुए भी सामाजिक संबंधों के लिए सदा व्याकुल रहता है । आधुनिक युग में समाज गाँव
या नगैर तक सीमीत नहीं रहा । आज उसका क्षेत्र देश के कोने-कोने तक विस्तृत हो गया है |
इसी कारण प्रभाव होते ही मनुष्य अपने इस विस्तृत समाज का ज्ञान प्राप्त करने के लिए
बेचैन रहता है । इसकी जानकारी प्राप्त करने का सरल सुलभ और सस्ता साधन है समाचार
पत्र | समाचार पत्रों के इतिहास से यह स्पष्ट होता है कि इसका जन्म सातवीं शताब्दी में चीन
में हुआ था और इसका प्रारंभिक रूप इतना विकसित नहीं था | 1662 में ब्रिटेन ने भी इस ओर
ध्यान दिया और समाचार पत्र का प्रकाशन आरंभ किया। भारत में इसका जन्म ब्रिटिश काल
में हुआ। 1835 में यहां से सर्वप्रथम इंडिया गजट प्रकाशित हआ। तत्पश्चात इसकी संख्या
बढ़ती गई । हिंदी का प्रथम समाचार पत्र मार्तड नाम से प्रकाशित हुआ | समय एवं
परिस्थिति के साथ-साथ इनकी संख्या बढ़ती गई जिससे संख्या में वृद्धि हुई।
1.) ब्रिटेन में समाचार पत्रों का प्रकाशन कब प्रारंभ हुआ ?
(क) सन 16वी शताब्दी में
(ख) सन 1835 में
(ग) सातवी शताब्दी में
(घ) सन 1662 में
1
2.) सबसे पहला समाचार पत्र किस देश में प्रकाशित हुआ ?
(क) ब्रिटेन से
(ख) भारत से
(ग) जर्मनी से
(घ) चीन से​

Answers

Answered by samakshgujjar9
2

Answer:

2Britain 1 mai san 1662

Answered by hemantwararkar96877
0

Answer:

1662

china

Explanation:

Read the passage carefully

Similar questions