Hindi, asked by njanvi010, 5 months ago

काम पर जा रहे बच्चों के हिस्से की गेंद कहां गिर गई है? *
मैदान में
समुन्द्र
नदी में
इनमें से कोई नहीं​

Answers

Answered by bhatiamona
0

काम पर जा रहे बच्चों के हिस्से की गेंद कहां गिर गई है?

इसका सही जवाब है :

इनमें से कोई नहीं​

व्याख्या :

काम पर जा रहे बच्चों के हिस्से की गेंद अंतरिक्ष में गिर गई |

यह प्रश्न बच्चे काम पर जा रहे हैं  पाठ से लिया गया है | यह पाठ राजेश जोशी द्वारा लिखा गया है | पाठ में कवि ने बाल-श्रम के बारे में बताया गया है | बहुत से बच्चों को अपने परिवार की जिम्मेदारियां लेनी पड़ती है | अपने छोटे-छोटे कंधों पर जिम्मेदारियां लेकर चल पड़े है | बहुत से बच्चों का बचपन , बचपन में छीन जाता है | पढ़ने-खेलने , खेलने-कूदने के दिनों में सब छूट जाता है , बच्चों को मजबूर होकर काम करना पड़ता है |

Similar questions