Hindi, asked by shekhmehek, 6 months ago

कुमार गंधर्व ने लता को बेजोड़ गायिका क्यो कहा​

Answers

Answered by anjalipillai75
65

Answer:

उनके गायन में जो गानपन है, वह अन्य किसी गायिका में नहीं मिलता।

Explanation:

लेखक ने लता मंगेशकर को बेजोड़ गायिका माना है। उनके मुकाबले कोई भी गायिका नहीं है। नूरजहाँ अपने समय की प्रसिद्ध चित्रपट संगीत की गायिका थी, परंतु लता ने उसे बहुत पीछे छोड़ दिया। वे पिछले पचास वर्षों से एकछत्र राज कायम किए हुए हैं। इतने लंबे समय के बावजूद उनका स्वर पहले की तरह कोमल, सुरीला व मनभावन है। उनकी अन्य विशेषताएँ निम्नलिखित हैं-

  • उनके गायन में जो गानपन है, वह अन्य किसी गायिका में नहीं मिलता।
  • उच्चारण में शुद्धता व नाद का संगम तथा भावों में जो निर्मलता है, वह अन्य गायिकाओं में नहीं है।
  • उनकी सुरीली आवाज ईश्वर की देन है, परंतु लता जी ने उसे अपनी मेहनत से निखारा है।
  • वे शास्त्रीय संगीत से परिचित हैं, परंतु फिर भी सुगम संगीत में गाती हैं। उनके गानों को सुनकर देश-विदेश में लोग दीवाने हो उठते हैं। उनका सबसे बड़ा योगदान यह है कि उन्होंने आम व्यक्ति की संगीत अभिरुचि को परिष्कृत किया है।

Answered by karishma6247
16

Explanation:

Kumar Gandharwa Ne Lata ko bhejod gayika Mana Hai .kyon? unke gayan Mein Jo GaanPan hai vah Anya Kisi gayika Mein Nahin Milta .uchcharan mein shudhta vah Naad Ka Sangam tatha Bhav mein jo nirmlata hai vah Anya Gai Gaon Mein Nahin ...

hope it's help you

Similar questions