Hindi, asked by Zafar6189, 1 year ago

केमिस्ट्री के पिता कौन है

Answers

Answered by RAAJSRIWASTAV3
52
"Antoine-Laurent Lavoisier" is known as the Father of Modern Chemistry. 
Answered by dualadmire
30

Answer: एंटोनी लॉरेंट लेवोसीएर

Explanation:

केमिस्ट्री के जनक के रूप में एंटोनी लॉरेंट को प्रख्यात किया गया है। एंटोनी रूस के जाने माने रसायन शास्त्री हैं और उन्हें सर्वप्रथम उनकी हवा के घटक को पहचानने की खोज के लिए ख्याति मिली।

उन्होनें सर्वप्रथम हवा के घटक के तौर पर ओक्सिजन और नाईट्रोजन को पहचान दी थी। वे एक विख्यात रसायन शास्त्री थे और केवल रूस में ही नहीं ब्लकि पूरे विश्व में उन्के कार्यों की प्रशंसा की जाती थी।

इन्हें आधुनिक रसायन शास्त्र का भी जनक माना गया है और इसी वजह से इन्हें केमिस्ट्री का पिता कहा गया है।

Similar questions