क. 'माता का अँचल पाठ में बालक का वास्तविक नाम क्या था? उसका नाम
'भोलानाथ क्यों पड़ा था ?
Answers
‘माता का आँचल’ पाठ में भोलेनाथ का वास्तविक नाम तारकेश्वर नाथ था, लेकिन उनको सब भोलेनाथ कहकर पुकारते थे।
उनका भोलेनाथ नाम इसलिए पड़ा क्योंकि भोलेनाथ के पिता उन्हें बचपन में सुबह नहला-धुला कर अपने साथ पूजा-पाठ करते समय बैठा लेते थे। वह भोलेनाथ के ललाट पर भभूत और निड़ लगा देते थे, उस समय भोलेनाथ के सिर के बाल लंबे थे और भभूत लगाने के कारण वह शिव जैसी दिखाई पड़ते थे। तब पिताजी ने बम भोला एत गैय़ फिर उनके पिताजी ने उनके इस रूप को देखकर बड़े प्यार से भोलेनाथ का कर पुकारने लगे, इस तरह धीरे-धीरे उनका नाम भोलेनाथ पड़ गया और सब उन्हे भोलेनाथ कहकर ही पुकारने लगे।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼
आपके विचार से भोलेनाथ अपने साथियों को देखकर सिसकना क्यों भूल जाते हैं?
https://brainly.in/question/3800995
..........................................................................................................................................
‘माता का आँचल’ पाठ के आधार पर माँ की ममता और पिता के प्यार पर एक लेख।
https://brainly.in/question/10630340
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Explanation:
माता का आँचल में चालक का वास्तविक नाम तारकेश्वर नाथ था। उनके पिता उन्हें सुबह नहला-धुलाकर अपने साथ पूजा में बिठा लेते थे। उनके ललाट पर भभूत एवं निड लगा देते थे। सिर पर संबी जटाएँ होने के कारण भभूत के साथ वह 'बग-भोला' बन जाते थे। पिता जी उन्हें इस रूप में देखकर बड़े प्यार से 'भोलानाथ' कहकर पुकारते थे और फिर इस तरह उसका नाम भोलेनाथ पड़ गया।