Hindi, asked by ashutoshgg2005, 8 months ago

क) 'माता का आँचल' पाठ के आधार पर भोलानाथ और उसके पिता के सम्बन्धों का विश्लेषण करते
हुए पिता-पुत्र सम्बन्धों के महत्व पर प्रकाश डालिए।
ख) जार्ज पंचम की नाक लगाने को लेकर जो चिन्ता और बदहवासी देखने को मिलती है, वह
सरकारी तंत्र की किस मानसिकता को दर्शाती है? क्या आप उसे तर्कसंगत ठहराएँगे?​

Answers

Answered by diksha246876
2

Explanation:

a) माता कl आंचल पाठ के अनुसार कभी यह कहते हैं कि जो भोलानाथ और उसके पिता का संबंध है वह ऐसा है कि भोलेनाथ हमेशा बात पर पर डर जाता था और वह अपनी मां के आंचल में चला जाता था तो उसी की बात पर उसके पिता कभी कभी उसको डांट दिया करते थे कि कब तक वह अपनी मां के आंचल में जाया करेगा उसे खुद भी कुछ करना होगा उसे खुद भी आगे बढ़ना होगा और उसे डर का सामना करना होगा और फिर अंत में फिर बुलाना थे इस बात को समझा पत्र पहले से पिता-पुत्र का सामान इतना ठीक नहीं था बाद में पुत्र ने इस बात को समझा कि वह ठीक कह रहे हैं l

b)जॉर्ज पंचम की नाक लगाने को लेकर जो चिंता और बधावा ही देखने को मिली वह सरकारी तंत्र की उस मानसिकता को दर्शाती है कि आज भी हमारे सरकारी तंत्र भाग पीछे चल रहा है हमें इसके विचारों को बदलना चाहिए सरकारी तंत्र तभी बदलेगा जब वहां पर काम करने वाले कर्मचारी और अध्यक्ष बदलेंगे उनके विचार बदलेंगे तभी हमारे सरकारी तंत्र का मानसिकता बदल पाएगा वरना तो देश में ऐसे बदलाव नहीं आ पाएंगे जो देश को जरूरत है तो देश की में बदलाव लाएंगे हम तभी देश का कल्याण होगा l

Similar questions