Hindi, asked by alok3356, 1 year ago

(क) मित्र को ग्रीष्मावकाश में ऊटी चलने का अनुरोध करते हुए पत्र लिखिए।।​

Answers

Answered by Anonymous
4

Answer:

मित्र को ग्रीष्मावकाश में ऊटी चलने का अनुरोध करते हुए पत्र

प्रिय अनुराग

मैं कुशलता से हूं आशा करता हूं तुम भी ठीक-ठाक और स्वस्थ होंगे । इस पत्र के माध्यम से तुम्हें यह बताना चाहता हूं कि हम सब लोग इस ग्रीष्मावकाश में ऊटी में घूमने जा रहे हैं । जिसमें मेरा सारा परिवार जाएगा । मैं तुम्हें इस पत्र के माध्यम से तुम से अनुरोध करता हूं कि तुम भी इस ग्रीष्मावकाश में हमारे साथ ऊटी घूमने चलो । ऊटी एक ठंडा प्रदेश है , जहां कि लोग गर्मियों की छुट्टी में बहुत सारे पर्यटक वहां पर ठंडी का लुफ्त उठाने जाते हैं । वहां हम लोग गर्मी की छुट्टी में ही जा रहे हैं ‌ । ताकि हमें गर्मी का पता ना चले और हम वहां अच्छे से मौज मस्ती कर सकें । तुम मुझे पत्र लिखकर अपनी हामी देना ।

तुम्हारा प्रिय मित्र

नेतन‌

Answered by αηυяαg
13

Explanation:

Answer:

मित्र को ग्रीष्मावकाश में ऊटी चलने का अनुरोध करते हुए पत्र ।

प्रिय अनुराग

मैं कुशलता से हूं आशा करता हूं तुम भी ठीक-ठाक और स्वस्थ होंगे । इस पत्र के माध्यम से तुम्हें यह बताना चाहता हूं कि हम सब लोग इस ग्रीष्मावकाश में ऊटी में घूमने जा रहे हैं । जिसमें मेरा सारा परिवार जाएगा । मैं तुम्हें इस पत्र के माध्यम से तुम से अनुरोध करता हूं कि तुम भी इस ग्रीष्मावकाश में हमारे साथ ऊटी घूमने चलो । ऊटी एक ठंडा प्रदेश है , जहां कि लोग गर्मियों की छुट्टी में बहुत सारे पर्यटक वहां पर ठंडी का लुफ्त उठाने जाते हैं । वहां हम लोग गर्मी की छुट्टी में ही जा रहे हैं ‌ । ताकि हमें गर्मी का पता ना चले और हम वहां अच्छे से मौज मस्ती कर सकें । तुम मुझे पत्र लिखकर अपनी हामी देना ।

तुम्हारा प्रिय मित्र

Jatin verma.......,....,......

Similar questions