Hindi, asked by eikhlakahmed8193, 5 months ago

क. माउंटबेटन दंपति इंडिया गेट तक कैसे पहुँचे?
(5) अपनी कार से
(ii) बग्घी पर सवार होकर
(iii) पैदल चलकर आए थे
(iv) हैलीकॉप्टर से​

Answers

Answered by shishir303
1

सही जवाब है...

(iii) बग्घी पर सवार होकर

स्पष्टीकरण:

यह भारत के आजादी ग्रहण करने वाले दिन 15 अगस्त की घटना है। जब इंडिया गेट पर शाम को छः बजे भारत का राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया गया था। इंडिया गेट के पास के मैदान में लाखों लोग इस अद्भुत दृश्य को देखने के लिए जमा हो गए थे। उस समय के भारत में अंग्रेज गवर्नर लॉर्ड माउंटबेटन को पत्नी सहित इस अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था। लॉर्ड माउंटबेटन अपनी राजकीय सवारी में अपनी बग्गी पर अपनी पत्नी सहित इस अवसर का साक्षी बनने के लिए पहुंचे थे। हालांकि भीड़ के कारण वह बग्गी से उतर नहीं पाये और ध्वज स्थल पर नहीं जा पाए। तब ध्वज फहराने के बाद उन्होंने बग्गी पर खड़े होकर ही भारत के राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा को सलामी दी।

☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼

Similar questions