Science, asked by premsagar97, 11 months ago

काम वासना की असीम ऊर्जा को नियंत्रित कैसे करू?​

Answers

Answered by patelnitin2507
2

Answer:

क्या आप किसी खास व्यक्ति के लिए या बहुत सारे लोगों के लिए मन में काम-वासना की भावना रखते हैं और इस भावना पर नियंत्रण पाने में असमर्थ महसूस करते हैं? आपको अपनी काम-भावना पर विजय पाना है या नहीं, ये आपकी व्यक्तिगत इच्छा पर निर्भर है, क्योंकि ऐसा करना ना ही आपके ऊपर थोपा जा सकता है, ना ही आप एकदम से ऐसी भावना मन में आने से रोक सकते हैं | ऐसा करने की बजाय आपको ऐसा परिणाम पाने के लिए प्रयत्न करना होगा जिससे काम-भावना से ओतप्रोत विचार आपके मन में आयें तो आप अपना ध्यान किसी और तरफ केन्द्रित कर सकें, या उन विचारों की जगह आप अन्य प्रकार के विचारों को अपने मन में ला सकें, या आप इन विचारों को थोड़ा नियंत्रित कर सकें | यहाँ कुछ ऐसे तरीके दिए गए हैं जो शायद आपके लिए उपयोगी हैं |

Similar questions