Hindi, asked by raunakchy2008, 3 days ago

क. 'मैया मोरी मैं नहिं माखन खायो' श्रीकृष्ण ने अपनी इस बात को सिद्ध करने के लिए कौन-कौन से तर्क दिए? क्या-क्या कहा?​

Attachments:

Answers

Answered by aartikoli547
1

Answer:

माता , मैंने मक्खन नहीं खाया।

सुबह सवेरे ही में गायों के पीछे जंगल में चला जाता हूँ , जंगल ही मुझे पढ़ाता है।

चारों पहर (चौबीस घंटे) मैं बांसुरी लेकर भटकता रहता हूँ और शाम होने पर ही घर आता हूँ।

मैं छोटे छोटे हाथ वाला बालक हूँ में छींके (मक्खन की हाँडी जो ऊपर टांगी जाती है ) तक कैसे पहुँच सकता हूँ।

ये सब गाय चराने वाले बालक मेरे दुश्मन हैं , इन्होंने मेरे मुँह पर जबरदस्ती मक्खन लगा दिया है।

तुम मन की बहुत भोली हो माँ जो इनकी बातों में आ गयी हो।

अवश्य ही तुम्हारे दिल में मेरे प्रति कुछ शक पैदा हो गया है , तुम मुझे पराया समझने लगी हो।

यह अपनी लाठी और कमरिया ले लो , इन्होने मुझे बहुत परेशान किया है।

सूरदास जी (कवि) कहते है , तब यशोदा माता ने हँस कर कृष्ण को गले से लगा लिया।

Answered by nikhilkumar729
0

Answer:

cccccc

fewdt3wfghe45ygefgvvbzdhbb

Similar questions