‘कामचोर ‘ कहानी क्या संदेश देती है ?
Answers
Answer:
‘कामचोर’ कहानी क्या संदेश देती है?
उत्तर:- यह एक हास्यप्रधान कहानी है। यह कहानी संदेश देती है की बच्चों को घर के कामों से अनभिज्ञ नहीं होना चाहिए। उन्हें उनके स्वभाव के अनुसार, उम्र और रूचि ध्यान में रखते हुए काम कराना चाहिए। जिससे बचपन से ही उनमें काम के प्रति लगन तथा रूचि उत्पन्न हो न कि ऊब।
Explanation:
Mark me as brainliest
Answer:
' कामचोर ' कहानी हमें यह संदेश देती है कि हमें अपना कार्य स्वयं करना चाहिए । हमें अपने कार्यों के लिए किसी पर निर्भर नहीं रहना चाहिए । बिना सोचे समझे कोई भी कार्य नहीं करना चाहिए । आलस्य को अपने समीप फटकने भी नहीं देना चाहिए । आलस्य व्यक्ति का सबसे बड़ा शत्रु होता . है । कहानी में लेखिका आलस्य और कामचोरी को त्याग कर आगे बढ़ने को कहती है कहानी का मूल उद्देश्य जीवन में आलस्य कामचोरी को त्याग कर आत्मनिर्भर बनने पर जोर देना है । आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा ।