Hindi, asked by anumehasingh082, 16 hours ago

कामचोर कहानी में एक समृद्ध परिवार के ऊयमी बच्ची का चित्रण हे आपके सउनकी आदत क्यौ बिगाड़ी होगी। उन्हें ठीक ढंग से रहने के लिए आप क्या-क्या सुझाव देना चाहेंगे अपने सुझावों को लिखिए​

Answers

Answered by ms58483
0

Answer:

इन बच्चों की आदतें बिगड़ने का कारण है इनसे बचपन में काम न लेना उन्हें किसी भी काम की जानकारी न देना। इसीलिए वे किसी भी काम को करने में सक्षम नहीं हैं। सभी कार्यों हेतु नौकरों पर निर्भर रहते हैं।

497 Views

Explanation:

इन्हें ठीक ढंग से रहने के लिए निम्न सुझाव दिए जा सकते हैं

1. उन्हें छोटे-छोटे कार्यों को करने की स्वछंदता दी जाए।

2. कार्य गलत होने पर उन्हें डाँटना-फटकारना नहीं चाहिए।

3. प्रत्येक कार्य हेतु उनका आत्मविश्वास बढ़ाना चाहिए।

4. बच्चों के पूर्ण सहयोगी बनना चाहिए।

5. कार्य करते हुए यदि कोई मुश्किल आ जाए तो उन्हें सिखाना भी हमारा कर्तव्य बनता है।

Similar questions