कामचोर कहानी में एक समृद्ध परिवार के ऊयमी बच्ची का चित्रण हे आपके सउनकी आदत क्यौ बिगाड़ी होगी। उन्हें ठीक ढंग से रहने के लिए आप क्या-क्या सुझाव देना चाहेंगे अपने सुझावों को लिखिए
Answers
Answered by
0
Answer:
इन बच्चों की आदतें बिगड़ने का कारण है इनसे बचपन में काम न लेना उन्हें किसी भी काम की जानकारी न देना। इसीलिए वे किसी भी काम को करने में सक्षम नहीं हैं। सभी कार्यों हेतु नौकरों पर निर्भर रहते हैं।
497 Views
Explanation:
इन्हें ठीक ढंग से रहने के लिए निम्न सुझाव दिए जा सकते हैं
1. उन्हें छोटे-छोटे कार्यों को करने की स्वछंदता दी जाए।
2. कार्य गलत होने पर उन्हें डाँटना-फटकारना नहीं चाहिए।
3. प्रत्येक कार्य हेतु उनका आत्मविश्वास बढ़ाना चाहिए।
4. बच्चों के पूर्ण सहयोगी बनना चाहिए।
5. कार्य करते हुए यदि कोई मुश्किल आ जाए तो उन्हें सिखाना भी हमारा कर्तव्य बनता है।
Similar questions