कामचोर कहानी से हमें क्या शिक्षा मिलती हैं।
class 8 chapter 10
Answers
Answer:
कामचोर कहानी से हमें शिक्षा मिलती है की हमें किसी भी काम को बड़ी सूझ-बूझ के साथ करना चाहिए वरना बिना सोचे समझे किया गया हमारा काम हमें मुसीबत में डाल सकत है व बच्चों को समय रहते ही हर काम को करने के लिए उत्साहित करते रहना चाहिए वरना बच्चे उसी प्रकार आलसी व निकम्मे हो जाएंगें जैसे कामचोर पाठ के बच्चे थे |
Answer:
कामचोर कहानी से हमें शिक्षा मिलती है की हमें किसी भी काम को बड़ी सूझ-बूझ के साथ करना चाहिए वरना बिना सोचे समझे किया गया हमारा काम हमें मुसीबत में डाल सकत है व बच्चों को समय रहते ही हर काम को करने के लिए उत्साहित करते रहना चाहिए वरना बच्चे उसी प्रकार आलसी व निकम्मे हो जाएंगें जैसे कामचोर पाठ के बच्चे थे।
Explanation:
- संदर्भ:
इस्मत चुगताई द्वारा रचित यह कहानी " कामचोर " एक व्यंग है जिसमे एक घर में बहुत सारे बच्चे होते है और वो कोई कार्य नहीं करते है तो घर के बड़े लोग यह निर्णय लेते है की इन बच्चो से घर के कुछ काम करवाते है तो जैसे ही बच्चे कार्यो को करना प्रारम्भ करते है वैसे ही सारे कार्य सही होने के विपरीत बिगड़ने लगते है इन्ही दृश्यों को लेखक बहुत ही व्यंगात्मक तरीके से व्यक्त किया है |
- व्याख्या:
कहानी " कामचोर " में एक घर में बेकार बैठे बच्चो से घर के कुछ बड़े सदस्यो द्वारा कुछ काम करवाने के उद्देश्य से कुछ कार्य करने के लिए दिए जाते है, कहानी में ये सन्देश देने का प्रयास किया गया है की आप बच्चो को अच्छे से समझाए बिना कोई काम बस ऐसे ही नहीं करवा सकते उसके लिए आपको उनको चरणबद्ध तरीके से कोई भी कार्य करने का तरीका बताना पड़ेगा और उस कार्य को करने में ध्यान देने योग्य सावधानियों को भी विस्तृत तरीके से बताना चाहिएI
- प्रत्यक्ष उत्तर:
कहानी ये सन्देश देती है किसी भी व्यक्ति को हम कोई भी कार्य नहीं दे सकते उस कार्य को उस व्यक्ति से करवाने के लिए हमे उसे उस कार्य के बारे में उस व्यक्ति को भली प्रकार विस्तृत जानकारी देनी पड़ेगी |
For more, visit here:
https://brainly.in/question/24359730
#SPJ3