Hindi, asked by bibekroy2807, 1 month ago

(क) 'महामारी' शब्द से आप क्या समझते हैं? (1) ऐसी बीमारी जिसका इलाज न हो

(II) ऐसी बीमारी जो केवल एक गाँव में फैले

(III) ऐसी बीमारी जिसमें अधिक संख्या में लोग मर रहे हो।

(IV) ऐसी बीमारी जिसके जिम्मेदार स्वयं लीग हो।

Answers

Answered by mad210216
1

ऐसी बीमारी जिसमें अधिक संख्या में लोग मर रहे हो।

Explanation:

  • महामारी उस बीमारी को कहा जाता है जिसके कारण एक ही समय पर किसी क्षेत्र में बहुत सारे लोग संक्रमित हो जाते है।
  • महामारी के वजह से बहुत ज्यादा संख्या में लोगों की मृत्यु होती है, इससे लोगों, देश और समाज को काफी नुकसान झेलना पड़ता है।
  • महामारी के कारण लोगों की मौत के साथ साथ आर्थिक नुकसान भी होता है।
  • महामारी को नियंत्रण में लाना बहुत मुश्किल होता है।
  • अब तक दुनिया ने कई सारी महामारी बीमारियों का सामना किया है, जिनमें शामिल है प्लेग, हैजा, कोरोना, चेचक।

Answered by shishir303
1

सही उत्तर है...

➲ (III) ऐसी बीमारी जिसमें अधिक संख्या में लोग मर रहे हो।

✎... महामारी शब्द से तात्पर्य एक ऐसी बीमारी से है, जो बहुत बड़ी संख्या में चारों तरफ फैल गई हो और जिसका तात्कालिक उपचार नहीं हो अथवा अधिक संख्या में फैलने के कारण जिसका उपचार सबके लिए संभव नहीं हो पा रहा हो। एक ऐसी बीमारी जिससे बहुत अधिक संख्या में लोग मर रहे हो, ऐसी बीमारी महामारी कहलाती है। वर्तमान समय में समय में कोरोना महामारी एक ऐसी ही बीमारी है। इससे पहले चेचक, प्लेग के रूप में अनेक महामारी फैली हैं।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions