क) महंत जी ने हरिहर काका की किस प्रकार आव-भगत की ?
Answers
¿ महंत जी ने हरिहर काका की किस प्रकार आव-भगत की ?
✎... महंत जी ने हरिहर काका की आवभगत करने के लिए अपने ठाकुरबारी के दो सेवकों को बुलाकर आदेश दिया कि एक साफ-सुथरे कमरे में पलंग पर विचार लगाकर हरिहर काका के आराम का प्रबंध करें। महंत के सेवकों ने बड़ी तत्परता से बेहद कम समय में बिस्तर लगा कर तैयार कर दिया। हरिहर काका के मना करने के बावजूद उन्हें सुंदर कमरे में पलंग पर लिटा दिया। महंत ने पुजारी ठाकुरबारी के पुजारी को समझा दिया कि वह हरिहर काका के लिए विशेष रूप से भोजन की व्यवस्था करें।
रात में हरिहर काका को तरह-तरह के मिष्ठान और व्यंजन मिले। ऐसे मिष्ठान-व्यंजन उन्होंने पहले कभी नहीं खाए थे। पुजारी ने स्वयं अपने हाथों से हरिहर काका के लिए खाना परोसा और पास में महंत जी बैठकर ज्ञान-धर्म आदि की चर्चा करके हरिहर काका का मन बहला रहे थे। इस तरह से महंत जी ने हरिहर काका को अपने वश में करने के लिए उनकी खूब आवभगत की।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ और प्रश्न —▼
गाँव की अपेक्षा ठाकुरबारी का अधिक विकास कैसे हुआ? ‘हरिहर काका’ कहानी के आधार अपने विचार लिखिए|
https://brainly.in/question/10880381
ठाकुरबारी जैसी संस्थाओं का ग्रामीण समाज के प्रति कर्तव्य और भूमिका पर प्रकाश
डालिए।
https://brainly.in/question/15646934
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Answer:
ऐसे मिष्ठान-व्यंजन उन्होंने पहले कभी नहीं खाए थे। पुजारी ने स्वयं अपने हाथों से हरिहर काका के लिए खाना परोसा और पास में महंत जी बैठकर ज्ञान-धर्म आदि की चर्चा करके हरिहर काका का मन बहला रहे थे। इस तरह से महंत जी ने हरिहर काका को अपने वश में करने के लिए उनकी खूब आवभगत की