Hindi, asked by Anonymous, 7 months ago

कोमल ' शब्द की उचित भाववाचक संज्ञा चुनें । *

1 point

( क ) मृदु

( ख ) कठोर

( ग ) कोमलता

( घ ) नरम

Answers

Answered by SaurabhJacob
3

कोमल ' शब्द की उचित भाववाचक संज्ञा है- 'कोमलता'

  • एक भाववाचक संज्ञा एक गुणवत्ता या एक विचार का नाम देती है।

  • भाववाचक संज्ञाएं ऐसी संज्ञाएं होती हैं, जो अमूर्त अवधारणाओं, या अवधारणाओं को नाम देती हैं जिन्हें इंद्रियों के साथ अनुभव नहीं किया जा सकता है।

  • इसके विपरीत, ठोस संज्ञाएं उन चीजों को नाम देती हैं जिन्हें हम अपनी इंद्रियों (मच्छर, घास, बेकन, आदि) से जान सकते हैं।

  • भाववाचक संज्ञा के उदाहरणों में स्वतंत्रता, क्रोध, स्वतंत्रता, प्रेम, उदारता, दान और लोकतंत्र शामिल हैं।

  • ये संज्ञाएं विचारों, अवधारणाओं या गुणों को व्यक्त करती हैं जिन्हें देखा या अनुभव नहीं किया जा सकता है। हम इन अवधारणाओं को देख, सुन, स्पर्श, स्वाद या गंध नहीं सकते हैं।
Answered by bhatiamona
5

कोमल शब्द की उचित भाव वाचक संज्ञा है...

कोमलता

Explanation:

भाववाचक संज्ञा

किसी चीज़ या पदार्थ की अवस्था, दशा या भाव का बोध कराते हैं, उन शब्दों को भाववाचक संज्ञा कहते हैं। जो शब्द पदार्थों की अवस्था , गुण , दोष , धर्म , दशा , स्वभाव आदि का बोध कराते हैं उन्हें भाववाचक संज्ञा कहते हैं।

भाववाचक संज्ञा से तात्पर्य संज्ञा के उस रूप से है, जिसमें भाव की प्रधानता होती है> संज्ञा भाववाचक संज्ञा 5 तरह के शब्दों से बनाई जाती है।

जातिवाचक संज्ञा से

सर्वनाम से

विशेषण से

अव्यय से

क्रिया से

संज्ञा के पाँच भेद होते हैं...

व्यक्तिवाचक संज्ञा

भाववाचक संज्ञा

जातिवाचक संज्ञा

द्रव्यवाचक संज्ञा

समूहवाचक संज्ञा

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/14861013

शब्दों से भाववाचक संज्ञा बनाइए- Abstract Noun

1. प्रतिनिधि -

2 रोचक

3. खिलाड़ी -

4. महान​

Similar questions