Economy, asked by singsarvesh608, 9 months ago

कीमत वृद्धि के नियंत्रण के लिए कुछ उपाय लिखिए​

Answers

Answered by shishir303
8

कीमत वृद्धि के नियंत्रण के लिये कुछ उपाय इस प्रकार हैं....

जमाखोरी पर नियंत्रण —  जमाखोरी पर नियंत्रण लगाकर तथा जमाखोरी के विरुद्ध सख्त कानून बनाकर जमाखोरों को आवश्यक वस्तुओं के जमाखोरी करने से रोका जा सकता है, क्योंकि जमाखोरी भी कीमतों की बढ़ोत्तरी में एक बड़ा कारण होती है। अक्सर व्यापारी लोग अधिक मुनाफा कमाने के चक्कर में वस्तुओं की जमाखोरी कर लेते हैं और बाद में बाजार में आपूर्ति कम होने पर मनमाने दामों पर वस्तुओं की आपूर्ति करते हैं, जिससे कीमतें अनियंत्रित हो जाती हैं।

भंडारण गृह आदि में सुधार करके — सरकार अगर आवश्यक वस्तुओं के भंडार की व्यवस्था और नीति अच्छी बनाए तो आवश्यक वस्तुओं का उचित भंडारण करके अनाज, सब्जियां और अन्य आवश्यक पदार्थों का ठीक प्रकार से भंडारण किया जा सकता है। जिससे आवश्यकता पड़ने पर इन वस्तुओं की कमी ना हो और कीमतें ना बढ़ें।

आयात-निर्यात में एक संतुलन स्थापित करके — सरकार ऐसी नीति बनाए जिससे आवश्यक वस्तुओं का विदेशों में निर्यात और आवश्यक वस्तुओं का विदेशों से आयात में एक संतुलन स्थापित हो। इससे सभी आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता देश में बनी रहे, उनमें किसी तरह की कोई कमी ना आए।

किसानों और उत्पादकों को उचित संरक्षण देकर — सरकार ऐसी नीतियां बनाई जिससे किसानों और अन्य जरूरी वस्तुओं के उत्पादकों को कृषि करने में या वस्तु के उत्पादन में किसी तरह की समस्या ना उत्पन्न हो, जिससे वह अधिक से अधिक उत्पादन के लिए प्रेरित हो और आवश्यक वस्तुओं का आपूर्ति की मांग के अनुसार उत्पादन होता रहे।

मूल्य निर्धारण नीति — सभी वस्तुओं के न्यूततम मूल्य निर्धारण की नीति हो और उसका सख्ती से पालन भी किया जाये।

☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼

Similar questions