कामयाब होने के लिए क्या करना चाहिए?
Answers
Answer:
क्षमता पर विश्वास- सफलता हासिल करने के लिए खुद की क्षमताओं का विश्वास होना जरूरी है। ऐसे में मैं हमेशा अपनी क्षमता पर भरोसा करते हुए आगे बढ़ता हूं। सकारात्मक सोच- किसी भी लक्ष्य को हासिल करने के लिए आपकी सोच का सकारात्मक होना बेहद जरूरी है। नकारात्मकता आपको पीछे की ओर धकेलती है।
hope it helps
Answer:
प्रश्न: कामयाब होने के लिए क्या करना चाहिए?
उत्तर: कामयाब होने के लिए हमे कड़ी परिश्रम या मेहनत करनी पड़ती है। जिस काम मे हम कामयाब होना चाहते है, हमे उसी काम मै ज्यादा में मन लगाना चाहिए ताकि हम उस काम मै कामयाब हासिल कर पाए। जैसे: रोहन की परीक्षाएं अगले महीने से शुरू होगी, उसको अपनी परीक्षाएं मे सफलता या कामयाब पाने के लिए वह दिन-रात परिश्रम करता रहा और जब उसकी परीक्षा शुरू हो गया तब उसने बड़ी आसानी से परीक्षा दे दिया क्यूंकि उसने कड़ी परिश्रम किया था और जब परीक्षा का फल निकला तब रोहन अपनी सभी परीक्षाओं में ९८% मार्क्स रखकर अपने कक्षा मै प्रथम स्थान पाया और पास हो चुका है। इसलिए कामयाब होने के अपने पर विश्वास यानी आत्मविश्वास रखना चाहिए और कड़ी से कड़ी परिश्रम करना चाहिए।