कामयाब होने के लिए क्या करना पड़ता है
Answers
Explanation:
कामयाब होने के लिए कठोर मेहनत करना पड़ता है I हर कामयाब व्यक्ति के पीछे उसकी मेहनत होती है I मेहनत के बगैर कोई मनुष्य सफल नहीं हो पाताI
हर मनुष्य को सत्यवादी निष्ठा वादी एवं कर्तव्य परायण बनना चाहिए इन सब गुणों के वजह से ही एक मनुष्य सफल हो पाता है I
मनुष्य एक ही दिन में सफल या कामयाब नहीं हो सकता उसे वर्षों तक मेहनत करनी पड़ती है अपने गुणों को एनहांस करना पड़ता है और तभी वह एक कामयाब मनुष्य के रूप में बाहर आता है l
दूसरे लोगों को सम्मान करना उनकी इज्जत करना और ज्ञान को और प्रचार करना और दूसरों से भी कुछ सीखना यही एक कामयाब मनुष्य के गुण होते हैं l
अगर एक मनुष्य कामयाब हो तो वह सिर्फ अपनी कामयाबी अपने तक ही सीमित ना रखें वह कामयाबी का ज्ञान सब को बांटे ताकि दूसरे मनुष्य भी उसकी तरह कामयाब हो सके l
कामयाब होने के लिए अपने रास्तों पर आने वाले हर बाधाओं का सामना दृढ़ता पूर्वक करना चाहिए और कभी डरकर एवं भयभीत हो कर भागना नहीं चाहिए और अपने मन को सदाचारी बनाना चाहिए l
अगर यह उत्तर आपको पसंद आए तो कृपया कर इस उत्तर को ब्रेनलिएस्ट मार्क करें l
Answer:
कामयाब होने के लिए कठोर मेहनत करना पड़ता है I हर कामयाब व्यक्ति के पीछे उसकी मेहनत होती है I मेहनत के बगैर कोई मनुष्य सफल नहीं हो पाताI
हर मनुष्य को सत्यवादी निष्ठा वादी एवं कर्तव्य परायण बनना चाहिए इन सब गुणों के वजह से ही एक मनुष्य सफल हो पाता है I
मनुष्य एक ही दिन में सफल या कामयाब नहीं हो सकता उसे वर्षों तक मेहनत करनी पड़ती है अपने गुणों को एनहांस करना पड़ता है और तभी वह एक कामयाब मनुष्य के रूप में बाहर आता है l
दूसरे लोगों को सम्मान करना उनकी इज्जत करना और ज्ञान को और प्रचार करना और दूसरों से भी कुछ सीखना यही एक कामयाब मनुष्य के गुण होते हैं l
अगर एक मनुष्य कामयाब हो तो वह सिर्फ अपनी कामयाबी अपने तक ही सीमित ना रखें वह कामयाबी का ज्ञान सब को बांटे ताकि दूसरे मनुष्य भी उसकी तरह कामयाब हो सके l
कामयाब होने के लिए अपने रास्तों पर आने वाले हर बाधाओं का सामना दृढ़ता पूर्वक करना चाहिए और कभी डरकर एवं भयभीत हो कर भागना नहीं चाहिए और अपने मन को सदाचारी बनाना चाहिए l