Science, asked by ranj965965, 6 months ago

क. नुआला घाटी का गीति नाट्य है। Hindi me arthe​

Answers

Answered by bhatiamona
0

नुआला घाटी का गीति नाट्य है?

उत्तर :

'नुआला' चंबा घाटी का गीतिनाट्य है। चंबा घाटी में वाला धार्मिक आस्था और मनोरंजन से परिपूर्ण एक गीत नाट्य है। इस गीत नाट्य में भगवान शिव की माला की स्थापना करके भगवान शिव की लीला पर गीतियां नाच-झूम कर गाई जाती हैं।

इस अवसर पर कहीं-कहीं भेड़ की बलि भी चढ़ाई जाती है। कहीं कहीं रास्ते में भेड़, बकरे को उठाकर उसकी गर्दन से रक्त चूसते चेलों का नृत्य भी देखने को मिलता है।

हालांकि अब यह वाली प्रथायें धीरे-धीरे कम होती जा रही हैं और केवल सांकेतिक तौर पर ही बाकी हैं। यह गीतिनाट्य स्थानीय लोग की धर्म संबंधी अलौकिक मान्यताओं के अनुरूप दिखाई देते हैं।

Similar questions