Hindi, asked by prashantingle77790, 7 months ago


किन बातों से ज्ञात होता है कि माधवदास का जीवन संपन्नता से भरा था और किन बातों से ज्ञात होता
कि वह सुखी नहीं था ?​

Answers

Answered by prashantkumarcoc
26

उत्तर : माधवदास ने संगमरमर की नयी कोठी बनवाई थी और उसके सामने सुहावना सा एक बगीचा भी लगवाया था। उन्हें धन की कोई कमी नही थी। उन्होंने चिड़िया को धन का, सोने का पिंजरा और मोतियों की झालर का भी लालच दिया और कहा की चिड़िया जो मांगे वो सब दे सकते हैं। इन बातों से पता चलता है की माधवदास का जीवन संपन्नता से भरा था।उनका चिड़िया से कहना की मेरा महल भी सूना है, वहाँ कोई चहचहाता नहीं है, तुम्हें देखकर मेरी रागनियों का दिल बहलेगा, मेरा दिल वीरान है आदि बातों से पता चलता है कि माधवदास सुखी नहीं था।

__MARK BRAINLIST__

Answered by Astha2828
11

Explanation:

माधवदास ने एक सगमर की नए कोठी बनाई थी उनके पास बगीचे मैं बैगेचे थे कोठे मै कोठे थे और सोने की कम्मी नहीं थी इस वाजा से माधवदास का जीवन संपंता से भरा था

______________________________________

वे अपने महल मै अकेले रेहेते थे और एक दिन उन्होंने एक चिड़िया की बच्ची को देखा फिर उनका मन उसमे विचित्र हो गया फिर वे चाहते थे कि वे चिड़िया की बच्ची उनके साथ रहे लेकिन उसने इनकार करदिया।

______________________________________

अत: वे चाहते थे कि चिड़िया की बच्चे उनके साथ रहे ताकि उनको सुनना सुनना ना लगे

_______________________________________

thnakkk.

uuuuuuuu

guyssss

byeeeeee

Similar questions