किन बातों से ज्ञात होता है कि माधवदास का जीवन संपन्नता से भरा था और किन बातों से ज्ञात होता
कि वह सुखी नहीं था ?
Answers
उत्तर : माधवदास ने संगमरमर की नयी कोठी बनवाई थी और उसके सामने सुहावना सा एक बगीचा भी लगवाया था। उन्हें धन की कोई कमी नही थी। उन्होंने चिड़िया को धन का, सोने का पिंजरा और मोतियों की झालर का भी लालच दिया और कहा की चिड़िया जो मांगे वो सब दे सकते हैं। इन बातों से पता चलता है की माधवदास का जीवन संपन्नता से भरा था।उनका चिड़िया से कहना की मेरा महल भी सूना है, वहाँ कोई चहचहाता नहीं है, तुम्हें देखकर मेरी रागनियों का दिल बहलेगा, मेरा दिल वीरान है आदि बातों से पता चलता है कि माधवदास सुखी नहीं था।
__MARK BRAINLIST__
Explanation:
माधवदास ने एक सगमर की नए कोठी बनाई थी उनके पास बगीचे मैं बैगेचे थे कोठे मै कोठे थे और सोने की कम्मी नहीं थी इस वाजा से माधवदास का जीवन संपंता से भरा था
______________________________________
वे अपने महल मै अकेले रेहेते थे और एक दिन उन्होंने एक चिड़िया की बच्ची को देखा फिर उनका मन उसमे विचित्र हो गया फिर वे चाहते थे कि वे चिड़िया की बच्ची उनके साथ रहे लेकिन उसने इनकार करदिया।
______________________________________
अत: वे चाहते थे कि चिड़िया की बच्चे उनके साथ रहे ताकि उनको सुनना सुनना ना लगे
_______________________________________
thnakkk.
uuuuuuuu
guyssss
byeeeeee