Hindi, asked by kumarlucky5625, 5 months ago

किन बातों से पता चलता था कि हरदा साहब के हृदय में देशभक्ति की भावना थी​

Answers

Answered by cutyruchi
1

जापान में एक घर में चोर घुसा, घर के मालिक ने ग्रामोफ़ोन पर 'किमी गा यो' बजा दिया, राष्ट्रगान सुनते ही चोर सावधान की मुद्रा में खड़ा हो गया.उसने चोर को बाँधा और पुलिस बुला ली. मुकदमा चला, सुनवाई हुई, फ़ैसला आया- एक महीने जेल की सज़ा.अदालत ने चोर की देशभक्ति की तारीफ़ करते हुए उसे रिहा कर दिया और जिसने राष्ट्रगान का 'अपमान करते हुए' चोर को बाँधा था उसे जेल भेज दिया.ये पिछली सदी में जापानी देशभक्ति के अतिरेक का मज़ाक बनाने के लिए गढ़ी गई कहानी है या सचमुच ऐसा हुआ था, कहना मुश्किल है.इसके सच होने की संभावना को नकारा नहीं जा सकता क्योंकि देशभक्ति की हल्की-सी हिलोर में ही जज अपने फ़ैसलों में 'मेरे देश की धरती सोना उगले' लिखने लगते हैं.

Similar questions