(क) निबंध लिखिए
'पेड़ हमारे मित्र class4
Answers
Answer:
पेड़ का जीवन में होना बहुत जरुरी हैं | इस धरती पर अगर पेड़ नही रहेंगे तो मनुष्य को अपना जीवन जीना बहुत मुश्किल हो जायेगा |
मनुष्य के जीवन में पेड़ का बहुत महत्व रहता हैं | पेड़ यह मनुष्य के सच्चे मित्र होते हैं | पेड़ हमारे जीवन का सबसे बड़ा आधार होता हैं |पेड़ मनुष्य को अन्य प्रकार की वस्तु प्रदान करते हैं | उन सभी वस्तुओं का उपयोग मनुष्य अपने जीवन में करता हैं |
पेड़ की लकड़ी से फर्नीचर, कागज, गोंद और माचिस इत्यादि. सभी प्रकार की वस्तु तैयार की जाती हैं | इसके अलावा भी मनुष्य को फल, फुल और भोजन भी प्राप्त होता हैं |
Answer:
यह कहना गलत नहीं होगा कि पेड़ हमारे जीवन दाता हैं ।वह हमें प्राणवायु ऑक्सीजन प्रदान करते हैं जिससे हम हमारा जीवन संभव है। वह हमें खाने को फल प्रदान करते हैं तथा पर्यावरण को शुद्ध तथा सुंदर बनाते हैं। मिट्टी को अपनी जड़ों से पकड़ कर रखते हैं जिससे मिट्टी का कटाव नहीं होता और जमीन बंजर नहीं बनती हैं। पेड़ ऋषि-मुनियों की तरह एक पैर पर खड़े होकर हमारी लंबी आयु के लिए जीवन भर तप करते हैं ।पेड़ों से हमें अनेक औषधियां प्राप्त होती हैं जैसे कि नीम के पेड़ से हमें अनेक प्रकार की औषधियां प्राप्त होती हैं। पेड़ हमें छाया प्रदान करते हैं ।पेड़ पक्षियों के जीवन का एकमात्र सहारा है ।वे उनका रैन बसेरा है । पेड़ों के लिए यह कहना गलत नहीं होगा कि अगर पेड़ है तो हम हैं इसलिए हमें अधिक से अधिक पेड़ों को लगाना चाहिए और नियमित तौर पर उन में जल डालना चाहिए ।
hope this will help you