Hindi, asked by jasvindarsingh730, 9 days ago

कौन भारत को असभ्य देश मानता था ? क) ववशलयम जॉन्स ि) थॉमस बैवव ंगिन मैकाले ग) वारेन हेस्स्िंग्स घ) कोलबकु​

Answers

Answered by shishir303
0

कौन भारत के असभ्य देश मानता था ?  

अंग्रेजी विचारक थॉमस बेविंगटन मेकॉले यह मानता था कि भारत एक असभ्य देश है।

स्पष्टीकरण :

अंग्रेजी सरकार का ही एक पश्चिमी विचारक थॉमस बेविंगटन मैकॉले इन आलोचकों में सबसे मुखर था। वो भारत को एक असभ्य देश मानता था। उसके अनुसार भारत को सभ्यता का पाठ पढ़ाना आवश्यक है। मैकॉले के अनुसार पूरब के ज्ञान की कोई भी शाखा इंग्लैंड की प्रगति के समकक्ष नहीं थी। मैंकॉले के अनुसार एक अच्छे यूरोपीय पुस्तकालय का केवल एक खाना ही भारत और अरब देशों के समूचे देशी साहित्य के बराबर है।

मैकॉले के अनुसार ब्रिटिश सरकार को प्राच्यवादी शिक्षा पर पैसा खर्च करने की जगह पश्चिमी यूरोपीय पद्धति और अंग्रेजी भाषा के माध्यम से शिक्षा देने पर जोर देना चाहिए। उसी के सुझाव पर तत्कालीन ब्रिटिश सरकार ने 1835 में अंग्रेजी शिक्षा अधिनियम पारित किया इसके अनुसार अंग्रेजी को उच्च शिक्षा का माध्यम बनाया गया और प्राचीनवादी भारतीय संस्कृति पर आधारित शिक्षण संस्थानों को हतोत्साहित करने के लिए नीतियां बनाई गयीं।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○  

Similar questions