Hindi, asked by amogh698, 5 months ago

(क) नीचे लिखे वाक्यों में क्रियाओं को रेखांकित करके उनके काल बताइए-
(1) खेल देखने के लिए टिकट लगता है।
(ii) हम लोग जलपान कर रहे हैं।
(iii) तुम इस रुपये से क्या करोगे?
(iv) शायद जादूगर उन्हें फिर कभी मिल जाए।
(ख) नीचे लिखे वाक्यों में भूतकाल की क्रिया को रेखांकित कर उसके भेद का नाम लिखिए-
काल
भेद
(i) गीता दुकान से साड़ी लाई।
सामान्य भूतकाल
(ii) अभिनव ने दूध पी लिया है।
(ii) हिरन जंगल में दौड़ रहा था।
मैंने
पुस्तक पढ़ी थी।
2.
निम्नलिखित रेखांकित शब्दों का पद-परिचय दीजिए-
(क) सुषमा जोशी राजनीति विज्ञान की प्रवक्ता हैं।
में पुष्प
(ख) प्रसून जोशी का जन्म अल्मोड़ा में हुआ था।

3. (क) निम्नलिखित शब्दों के शुद्ध मानक रूप लिखिए-
(1) आदरश
(v) मिष्टान्न
(ii) पड़ाई
(vi) महिलाएं
(iii) प्रसंशा
(vii) महत्व
(iv) चाहिये
(viii) उज्वल
(ख) हिंदी पर्याय लिखिए-
(i) लेक्चरर
(iii) रीजनल
(ii) टैक्नोलॉजी
(iv) एडवाइज़र

Answers

Answered by kartikkulkarni34
4

Answer:

1)पुर्ण वर्तमान काल

2)अपुर्ण वर्तमान काल

3)सामान्य भविष्य काल

4) पुर्ण भविष्य काल

ख)

1)लाई-लाना

2)लिया -लेना

3) रहा-रहना

4)पढ़ीं-पढणा

क प्रश्न बाद मे

Similar questions