Hindi, asked by kingstar5555, 8 days ago

क . नीचे दिए गए गद्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के सही विकल्प चुनिए

वातावरण एवं वायुमंडल का दूषित होना प्रदूषण कहलाता है। प्रदूषण की समस्या संपूर्ण विश्व में बड़ी
ही तीव्रता से अपना प्रभाव जमाती जा रही है। आज समस्त मानव जाति इस समस्या से आतंकित है
, और विश्व का प्रत्येक देश अपने - अपने ढंग से इस समस्या के समाधान ढूँढ़ने में संलग्न है। प्रदूषण
एक ऐसी विकट समस्या है जिसका समुचित समाधान नहीं मिल रहा रहा है। वैज्ञानिकों
का मत है कि समय रहते यदि तत्काल फैल रहे इस प्रदूषण को सही ढंग से नियंत्रित नहीं किया ग
गया तो आगामी दिनों में सम्पूर्ण धरती किसी भी जीवधारी के रहने योग्य नहीं रहेगी। प्रदूषण का
प्रभाव वनस्पतियों पर भी होगा और यह शस्य श्यामला धरती विकृत वनस्पतियों के कारण अपनी
संपूर्ण सुंदरता एवं उपादेयता खो देगी।
1. आज मानव जाति को कौन - सी समस्या भयभीत कर रही है ?

वातावरण की समस्या
प्रदूषण की समस्या
वायुमंडल की समस्या
सम्पूर्ण विश्व की समस्या
2. हर देश किस कार्य में संलग्न है ?
समस्या को बढ़ावा देने में
समस्या के प्रचार में
समस्या के समाधान ढूँढ़ने में
इनमें से कोई नहीं
3. प्रदूषण किसे कहते हैं ? *
प्रकृति की सुंदरता बढ़ना
पेड़ों को काटना
वातावरण एवं वायुमंडल का दूषित होना
भूकंप आना
4. प्रदूषण को सही ढंग से नियंत्रित नहीं किया गया तो क्या परिणाम होगा ? *
सभी प्राणियों की जनसंख्या बढ़ेगी
विकृत वनस्पतियों की बहुत क्षति पहुँचेगी
संपूर्ण धरती किसी भी जीवधारी के रहने योग्य नहीं रहेगी
उपर्युक्त सभी
5. उपर्युक्त गद्यांश का उचित शीर्षक है


धरती का सौंदर्य
विश्व का सौन्दर्य
वायुमंडल की सुंदरता
प्रदूषण एक विकट समस्या

Answers

Answered by aartishree884
2

Answer:

  1. pradushan
  2. samasya ke samadhan me
  3. smpiran dharti jine yogye nhi hoti
Answered by vikasbarman272
1

सभी प्रश्नों के उत्तर :

1) आज मानव जाति को प्रदूषण की समस्या भयभीत कर रही है l

2) हर देश प्रदूषण की समस्या के समाधान ढूंढने में संलग्न है l

3) वायुमंडल और वातावरण का दूषित होना प्रदूषण कहलाता है l

4) प्रदूषण को सही ढंग से नियंत्रित नहीं किया गया तो संपूर्ण धरती किसी भी जीवधारी के रहने योग्य नहीं रहेगी l

5) गद्यांश का उचित शीर्षक - प्रदूषण एक विकट समस्या

व्याख्या -

1o अन्य विकल्पों की जानकारी -

वातावरण की समस्या : गद्यांश के अनुसार यह विकल्प उचित नहीं है l

वायुमंडल की समस्या : गद्यांश में वायुमंडल की समस्या को केंद्रीकृत नहीं किया गया है l

सम्पूर्ण विश्व की समस्या : गद्यांश के अनुसार यह विकल्प उचित नहीं है l

2o अन्य विकल्पों की जानकारी -

गद्यांश के अनुसार दिए गए विकल्प समस्या को बढ़ावा देने में, समस्या के प्रचार में उचित नहीं है l देश प्रदूषण की समस्या का समाधान ढूंढ रहा है, ना कि उसे बढ़ावा दे रहा है l

3o अन्य विकल्पों की जानकारी -

प्रकृति की सुंदरता बढ़ना : प्रदूषण प्रकृति को नुकसान पहुंचाता है I वह उसकी सुंदरता को नहीं बढ़ाता l

पेड़ों को काटना : पेड़ों को काटना वनोन्मूलन कहलाता है प्रदूषण नहीं l

भूकंप आना : भूकंप आना एक प्राकृतिक घटना है जबकि प्रदूषण मानव द्वारा किया जा रहा है I

4o अन्य विकल्पों की जानकारी -

सभी प्राणियों की जनसंख्या बढ़ेगी : प्रदूषण का जनसंख्या वृद्धि से कोई संबंध नहीं है इसलिए यह विकल्प गलत है l

विकृत वनस्पतियों की बहुत क्षति पहुँचेगी : यदि वनस्पतियां विकृत हो जाएंगी तो इन पर प्रदूषण का कुछ खास फर्क नहीं पड़ेगा l

5o अपने विकल्पों की जानकारी -

धरती का सौंदर्य : दिया गया गद्यांश प्रदूषण पर केंद्रित है ना कि धरती के सौंदर्य पर इसीलिए यह उचित विकल्प नहीं है I

विश्व का सौन्दर्य : यह गद्यांश विश्व सौन्दर्य पर केंद्रित नहीं है इसलिए विकल्प उचित नहीं है I

वायुमंडल की सुंदरता : यह गद्यांश वायुमंडल की सुंदरता पर केंद्रित नहीं है यह प्रदूषण पर केंद्रित है l

For more questions

https://brainly.in/question/12400455

https://brainly.in/question/13249546

#SPJ3

Similar questions