Hindi, asked by Varunhiremath77, 3 months ago

क) नीचे दिए शब्दो के वचन बदलकर लिखो
१) भौरा
२) तलवारे​

Answers

Answered by Anonymous
13

आपका प्रश्न:-

नीचे दिए शब्दों के वचन बदलकर लिखे :

  • भौरा
  • तलवारे

आपका उत्तर :-

  • भौरा => भौरों
  • तलवारे => तलवार

विस्तृत उत्तर :-

  • भौरा = भौरा वास्तव में एकवाचन शब्द है। अतः, अगर हम भौरा का बहुवचन बनाए तो हम उसे भौरों कहेंगे।

  • तलवारे = तलवारे शब्द अपने आप में एक बहुवचन शब्द है। अतः, अगर हम तलवारे का वचन बदले तो इसका एक वचन तलवार होगा।

कुछ अधिक जानकारी :-

  • वचन :- वचन की अगर हम परिभाषा जनना चाहे या अगर हम इसका परिभाषा बताए तो वह कुछ इस प्रकार होगा:- वे शब्द जो किसी व्यक्ति या वस्तु को एक या अनेक होने का बोध कराए उसे हम वचन कहेंगे।

  • वचन को दो भाग में बाटा गया है: (1) एकवचन (2) बहुवचन

  • एकवाचन:- वे शब्द जो किसी व्यक्ति या स्थान के एक होने का बोध कराए उसे एकवाचन कहते हैं

  • बहुवचन:- वे शब्द जो किसी व्यक्ति या स्थान के अनेक(एक से अधिक) होने का बोध कराए उसे बहुवचन कहते हैं

Similar questions