Hindi, asked by sawaishekhawat1976, 9 months ago

किन घटनाओं से पता चलता है कि हीरा और मोती में गहरी दोस्ती थी?​

Answers

Answered by Stuti1990
174

Answer:

बैलों की कथा नामक पाठ में एक नहीं अनेक घटनाएँ हैं, जिनसे पता चलता है की हीरा और मोती में गहरी दोस्ती थी। 1. दोनों बैल हल या गाड़ी में जोत दिए जाते और गरदन हिला-हिलाकर चलते, उस समय हर एक की चेष्टा होती कि ज्यादा-से-ज्यादा बोझ मेरी ही गर्दन पर रहे।

Explanation:

please follow me

thanks me

mark as brainliest

Answered by Anonymous
14

उत्तर

दोनों मूक भाषा में एक दूसरे के मन की बात समझ लेते थे। आपस में सीग मिलाकर ,एक दूसरे को चाट अथवा सूघंकर अपना प्रेम प्रकट करते थे। दोनों एक साथ नांद में मुंह डालते। यदि एक मुंह हटा लेता था दूसरा भी हटा लेता था। हल या गाड़ी में जोत दिए जाने पर दोनों का यह प्रयास रहता था कि अधिक बोझ उसकी गर्दन पर रहे। गया के घर से दोनों मिलकर भागे थे गया के घर दोनों ही भूखे रहे थे ।सांड को दोनों ने मिलकर भगा दिया था। मटर के खेत में मोती जब कीचड़ में धंस गया था तो हीरा स्वयं ही रखवालों के पास आ गया था जिससे दोनों को एक साथ सजा मिले। कांजीहौस में मोती हीरा के बंधे होने के कारण बाड़े की दीवार टूट जाने पर भी नहीं भागा था। इन सब घटनाओं से हीरा और मोती की गहरी दोस्ती का पता चलता है।

Similar questions