Hindi, asked by pandeyanushka7712, 1 month ago

किन घटनाओं से पता चलता है कि हीरा और मोती में गहरी दोस्ती थी?​

Answers

Answered by chetantarpura51
3

Answer:

बहुत दिनों से साथ रहते-रहते हीरा और मोती में गहरी मित्रता हो गई थी। दोनों मूक भाषा में एक दूसरे के मन की बात समझ लेते थे। आपस में सीग मिलाकर ,एक दूसरे को चाट अथवा सूघंकर अपना प्रेम प्रकट करते थे। दोनों एक साथ नांद में मुंह डालते। यदि एक मुंह हटा लेता था दूसरा भी हटा लेता था। हल या गाड़ी में जोत दिए जाने पर दोनों का यह प्रयास रहता था कि अधिक बोझ उसकी गर्दन पर रहे। गया के घर से दोनों मिलकर भागे थे गया के घर दोनों ही भूखे रहे थे ।सांड को दोनों ने मिलकर भगा दिया था। मटर के खेत में मोती जब कीचड़ में धंस गया था तो हीरा स्वयं ही रखवालों के पास आ गया था जिससे दोनों को एक साथ सजा मिले। कांजीहौस में मोती हीरा के बंधे होने के कारण बाड़े की दीवार टूट जाने पर भी नहीं भागा था। इन सब घटनाओं से हीरा और मोती की गहरी दोस्ती का पता चलता है।

Explanation:

Similar questions