Science, asked by anshusahu736, 5 months ago

किन्ही चार मिश्र धातु के नाम लिखिए​

Answers

Answered by Haritendra
1

Answer:

मिश्रधातु

पीतल Cu (70%), Zn (30%) बर्तन बनाने में

कांसा Cu (90%), Sn (10%) सिक्के, घंटी और बर्तन बनाने में

जर्मन सिल्वर Cu (60%), Zn (20%), Ni (20%) बर्तन बनाने में

रोल्ड गोल्ड Cu (90%), Al (10%) सस्ते आभूषण बनाने में

Answered by Anonymous
61

Answer:

\underline{\huge{Answer:-}}

दो या अधिक धात्विक तत्वों के आंशिक या पूर्ण ठोस-विलयन को मिश्रातु या मिश्र धातु (Alloy) कहते हैं। इस्पात एक मिश्र धातु है। प्रायः मिश्र धातुओं के गुण उस मिश्रधातु को बनाने वाले संघटकों के गुणों से भिन्न होते हैं। इस्पात, लोहे की अपेक्षा अधिक मजबूत होता है। काँसा, पीतल, टाँका (सोल्डर) आदि मिश्रातु हैं।

बबिट (Babit) धातु

ऐल्युमिनियम-कांसा

डेल्टा धातु (Delta metal)

ऐल्युमिनियम-पीतल

कॉन्स्टैंटेन (Constantan)

Similar questions