किन्हीं चार पोषण अभाव रोगों के नाम तथा प्रत्येक के एक लक्षण लिखिए।
Answers
Answer:
Concept:
कुपोषण-लम्बे समय तक जब पोषण में किसी एक या अधिक पोषक तत्त्व की कमी हो तो उसे कुपोषण कहते हैं।
Find:
किन्हीं चार पोषण अभाव रोगों के नाम तथा प्रत्येक के एक लक्षण लिखिए।
Given:
पोषण अभाव रोगों
Explain:
(1) रतौंधी
लक्षण – प्रकाश या रात में दिखाई नहीं देना।
विटामिन ए की कमी से होता है।
( 2 ) बेरी बेरी
लक्षण – हृदय धड़कन कम, पेशियाँ एवं तंत्रिकाएँ कमजोर
थायमीन (B12) की कमी से होता है।
(3) राइबोफ्ले-विनोसिस
लक्षण – मुख के किनारे एवं होठ की त्वचा का फटना, स्मृति में कमी
राइबोफ्लेविन (B2) की कमी से होता है।
4) एनीमिया
लक्षण - खून की कमी, थकान, कमजोरी, त्वचा का - पीलापन, साँस फूलना, सीने में दर्द आदि ।
शरीर में लोहा (आयरन) की कमी से एनीमिया का रोग होता है।
5. स्कर्वी
लक्षण –मसूड़ों से खून आना, त्वचा पर चकत्ते बनना।
एसकोर्बिक अम्ल (C) की कमी से होता है।
#SPJ3