Hindi, asked by sandhukuldeepbhuna, 1 month ago

किन्हीं पाँच संकर शब्दों के उदाहरण दीजिए और दर्शाइए कि वे किन-किन शब्दों से बने हैं-

Answers

Answered by ritikasingh9940
1

Answer:

पुर्तगाली- अचार, पपीता, काजू, फीता, तम्बाकु, बटन, बाल्टी, पीपा, गमला आदि। (ङ) संकर शब्द– ऐसे शब्द जो हिन्दी और किसी अन्य भाषा के शब्द को मिलाकर बनाया गया है उसे संकर शब्द कहते हैं। जैसे- रेलगाड़ी, इसमें 'रेल' अंगेजी शब्द है और 'गाड़ी' हिन्दी है। टिकटघर, इसमें 'टिकट' अंग्रेजी शब्द है और 'घर' हिन्दी शब्द है।

Similar questions