किन्ही तीन बहुमूल्य खनिजों के नाम बताएं
Answers
Answer:
खनिज ऐसे भौतिक पदार्थ हैं जो खान से खोद कर निकाले जाते हैं। कुछ उपयोगी खनिज पदार्थों के नाम हैं - लोहा, अभ्रक, कोयला, बॉक्साइट (जिससे अलुमिनियम बनता है), नमक (पाकिस्तान व भारत के अनेक क्षेत्रों में खान से नमक निकाला जाता है!), जस्ता, चूना पत्थर इत्यादि l
किन्ही तीन बहुमूल्य खनिजों के नाम बताएं :
तीन बहुमूल्य खनिजों के नाम इस प्रकार हैं :
प्लैटिनम, पैलेडियम, इरीडियम
व्याख्या :
खनिज से तात्पर्य उन पदार्थों से होता है, जो पृथ्वी के गर्भ से खनन करके प्राप्त किए जाते हैं। खनिज पदार्थ में बहुमूल्य और उपयोगी पदार्थ होते हैं। ये दुर्लभ होते हैं, जिनका खनन पृथ्वी के के गर्भ से खानों से किया जाता है। खनिज दो प्रकार के होते हैं धात्विक खनिज और अधात्विक खनिज।
बहुत से ऐसे खनिज हैं, जो पृथ्वी पर बेहद कम मात्रा में पाए जाते हैं। ऐसे खनिज बहुमूल्य खनिज कहलाते हैं। सोना चांदी के अलावा जो प्लेटिनम, इरीडियम, पैलेडियम खनिज बेरद कम मात्रा में पाए जाते हैं।
#SPJ3