Sociology, asked by avirallanand38391, 11 months ago

किन्हीं दो आर्थिक संस्थाओं के नाम बताइए।

Answers

Answered by alinakincsem
0

आर्थिक संस्थान।

Explanation:

1- बैंक

2- सरकारी संगठन (जैसे संयुक्त राज्य अमेरिका में फेडरल रिजर्व उनका आर्थिक संस्थान है)

  • यह समझना महत्वपूर्ण है कि एक आर्थिक संस्थान के रूप में क्या मायने रखता है।
  • इसलिए, आर्थिक संस्थान कोई भी कंपनियां या एक संगठन हैं जो पैसे से निपटते हैं। वे या तो किसी अर्थव्यवस्था में धन, माल और सेवाओं के वितरण के प्रबंधन से निपट सकते हैं।

Also see links,

https://brainly.com/question/4230044

Answered by Anonymous
4

Explanation:

Explanation:

यूरोपीय परिषद

यूरोपीय संघ के सदस्य देशों के प्रतिनिधियों के समूह को यूरोपीय परिषद कहते हैं. इसमें परिषद के अध्यक्ष और यूरोपीय आयोग के अध्यक्ष भी शामिल होते हैं.

ये साल में कम से कम चार बार मिलते हैं और यूरोपीय संघ की राजनीतिक प्राथमिकता और लक्ष्य निर्धारित करते हैं.

परिषद का अपना अध्यक्ष होता है. यूरोपीय नेता अपनी भूमिका को चेयरमैन के तौर पर देखते हैं, ना कि ग्लोबल नेता के तौर पर. हालांकि इनकी ताक़त के बारे कई बार बहस होती रहती हैं.

यूरोपीय संघ की कोई स्टोरी करते वक्त हर पत्रकार को इन दो चीज़ों का ख्याल रखना चाहिए:

यूरोपीय परिषद और यूरोप की परिषद के बीच कंफ्यूज नहीं होना चाहिए. ये दोनों अलग अलग संस्थाएं हैं. यूरोप की परिषद में यूरोप के 47 देश सदस्य हैं. इसका गठन लोकतंत्र और मानवाधिकार की रक्षा को बढ़ावा देने के लिए 1949 में किया गया था.

यूरोपीय परिषद को यूरोपीय संघ की परिषद भी नहीं कह सकते हैं. संघ की परिषद उस बैठक को कहते हैं जिसमें सभी सदस्य देशों के विभिन्न मंत्रालयों के मंत्री आपस में मिलते हैं.

यूरोपीय संसद

यूरोपीय संसद यूरोपीय संघ का इकलौता हिस्सा है जहां मतदाता अपने प्रतिनिधि चुन सकते हैं. यूरोपीय संसद में कुल 751 संसद सदस्य चुने जाते हैं, जिनका कार्यकाल पांच साल के लिए होता है. इनमें ब्रिटेन के 73 सदस्य शामिल हैं.

यूरोपीय संसद के साथ हमेशा ब्रसेल्स को जोड़ने से बचें. क्योंकि इनकी बैठक दो जगहों पर हो सकती हैं- एक तो ब्रसेल्स है और दूसरी जगह स्ट्रासबर्ग है.

यूरोपीय संसद की भूमिका लगातार बढ़ रही है. इसके सदस्य और मंत्रियों के समूह के साथ क़ानून बनाने के प्रक्रिया में शामिल हो रहे हैं.

ब्रिटेन की संसद और यूरोपीय संसद में एक बड़ा अंतर ये है कि यूरोपीय संघ के मंत्री और संसद सदस्य क़ानून पारित कर सकते हैं, लेकिन उसे ख़ुद ही प्रस्तावित नहीं कर सकते. क़ानून को प्रस्तावित करने का अधिकार यूरोपीय आयोग के पास है, जिसे आप यूरोपीय संघ की नौकरशाही कर सकते हैं.

अगर आपको किसी देश की संसद को कवर करने का अनुभव है तो आपको कुछ चीज़ों का ख़्याल रखना होगा.

कोई सत्ता पक्ष और कोई विपक्ष नहीं होता है- यानी इस संसद में हर सदस्य एकसमान होता है.

यूरोपीय संसद के सदस्य अपने राजनीतिक रूझान के मुताबिक बैठते हैं, ना कि राष्ट्र के मुताबिक.

यूरोपीय संसद में सात राजनीतिक समूह हैं. इसके अलावा छोटा सा समूह किसी राजनीतिक समूह से रिश्ता नहीं रखने वाले सांसदों का भी है.

संसद के अध्यक्ष का कार्यकाल ढाई साल के लिए होता है.

यूरोपीय आयोग

यूरोपीय आयोग एक तरह से यूरोपीय संघ की नौकरशाही है जो दिन प्रतिदिन का काम निपटाती है.

इसके 28 सदस्य होते हैं- प्रत्येक सदस्य देश से एक सदस्य होते हैं, इनमें अध्यक्ष भी शामिल होते हैं. 1 जुलाई, 2014 से आयोग के अध्यक्ष जां क्लाउड जूंका हैं. यह ब्रसेल्स में स्थित है और इसके अपने कर्मचारी हैं.

इसके आयुक्तों से उम्मीद की जाती है कि वे अपने राष्ट्र के प्रति लगाव नहीं रखते हुए स्वतंत्र रूप से यूरोपीय संघ के हितों के लिए काम करेंगे.

आयोग ही वैसी जगह है जहां यूरोपीय संघ क़ानून को प्रस्तावित कर सकता है, हालांकि उसे पारित कराने में इनकी कोई भूमिका नहीं होती है. इसके दूसरे अन्य काम निम्न हैं-

यूरोपीय संघ की नीतियों और बजट की निगरानी एवं उसे लागू कराना.

यूरोपीय संघ के क़ानून सभी सदस्य देशों में लागू हों- यह सुनिश्चित करना.

अंतरराष्ट्रीय मंचों पर यूरोपीय संघ का प्रतिनिधित्व करना- ख़ासकर अंतरराष्ट्रीय व्यापार और पर्यावरण के मुद्दों पर.

hope it help you

THANK YOU

Similar questions