Hindi, asked by ShivangKatyayan3053, 11 hours ago

किन्ही दो प्रेरणार्थक कहानियों का अध्ययन कीजिए एवं उनका सारांश अपने शब्दों में लिखिए​

Answers

Answered by bhatiamona
0

किन्ही दो प्रेरणार्थक कहानियों का अध्ययन कीजिए एवं उनका सारांश अपने शब्दों में लिखिए​ :

हीरा और मोती दो बैलों की कहानी

हीरा और मोती दो बैलों की कहानी मुंशी प्रेम चंद की कहानी है |

प्रस्तुत कहानी में लेखक ने मनुष्य तथा पशु के भावनात्मक सम्बन्धों को हीरा और मोती दो बैलों के माध्यम से व्यक्त किया है। झूरी नामक किसान के पास हीरा और मोती नाम के दो बैल हैं जिससे वह  बहुत प्यार करता है इस प्यार को पाकर हीरा और मोती अपने मालिक झूरी को छोड़कर कहीं नहीं रहना चाहते हैं। इससे यह सीख मिलती है कि पशु भी स्नेह का भूखा होता है।

बड़े भाई साहब प्रेमचंद कहानी

बड़े भाई साहब प्रेमचंद की प्रसिद्ध कहानियों में से एक है| कहानी में प्रेमचंद ने दो भाइयों के मनोविज्ञान का वर्णन किया है| बड़े भाई साहब ही मुख्य पात्र है | बड़े भाई साहब अध्ययनशील थे | हमेशा पढ़ाई में लीन रहते है| बड़े भाई अपने छोटे कर्तव्य का पालन मजबूती से करते थे, वह अपने छोटे  भाई का बहुत ध्यान रखते थे और उन्हें हमेशा पढ़ाई के लिए बोलते थे |

Similar questions