किन्हीं दो पारिवारिक मूल्यों का उल्लेख करें जिन्हें आप अपने साथियों के दबाव से भी नहीं छोड़ेंगे और अपने जीवन के लिए बनाए गए दो लक्ष्यों को लिखें।
Answers
दो पारिवारिक मूल्य जिन्हे मै अपने साथियों के दबाव से भी नहीं छोडूंगी , वे है बड़ो का आदर करना, उनके साथ रहना, पैसों की खातिर अपने असूल न तोड़ना ।
- आजकल आधुनिक शैली में जीवन जीने की होड़ में कई लोग अकेलेपन का शिकार हो जाते है , फिर उन्हें मानसिक बीमारियां घेर की है।
- समाज में आज आडंबर बढ़ गया है, पारिवारिक मूल्य तो जैसे लुप्त ही हो गए है, हमें किसी भी स्थिति में अपने असूलों की कुर्बानी नहीं देनी चाहिए।
- पुराने जमाने में लोगो को डिप्रेशन क्या होता है पता हो नहीं होता था क्योंकि सभी मिलजुलकर साथ रहते थे, किसी को उदास है नहीं रहने दिया जाता था, लोग साथ खाना खाते थे।आज कल बच्चो को " स्पेस " चाहिए जो उन्हें अंधे गहरे कुएं में ढकेल देती है।
- मेरे जीवन के दो लक्ष्य
- निस्वार्थ गरीबों की सेवा करना।
- बूढ़े व बेसहारा लोगों के लिए आश्रम निर्माण करना ।
- भ्रष्टाचार को खत्म करना।
#SPJ1
दो पारिवारिक मूल्य-
क) ईमानदार और भरोसेमंद बना रहूँगा ।
ख) सभी का सम्मान और आदर करूँगा ।
मेरे द्वारा निर्धारित दो लक्ष्य निर्धारित-
1) कभी हार नही मानना
2) लगातार सीखना और बढ़ते रहना
जब एक परिवार में एक जोड़े और उनके बच्चे सभी एक ही छत के नीचे एक साथ निवास करते हैं, उसे एकल परिवार कहा जाता है। एकल परिवार को सुखी परिवार कहते हैं ।
इसके विपरीत जब एक परिवार में माता-पिता और उनके बच्चों के साथ साथ उनके भाई-बहन रहते हैं, उसे संयुक्त परिवार कहा जाता है। ऐसे परिवार मे अधिकतर हर बातो को लेकर कोई न कोई लड़ाई होती रहती है।
For more questions
https://brainly.in/question/16642520
https://brainly.in/question/52049053
#SPJ1