किन्हीं दो राज्यों के नाम बताइए, जो जातिगत राजनी ति की मिसाल बन चुके हैं?
Answers
Answer:नई दिल्ली: देश में जब-जब जातिवादी राजनीति की बात होती है, तब तब उत्तर प्रदेश और बिहार जैसे राज्यों का नाम ज़ेहन में आता है. ऐसा इसलिए है क्योंकि हिंदी बोलने वाले इन राज्यों में जयप्रकाश नारायण द्वारा आपातकाल के दौरान किए गए आंदोलनों के बाद जो नेता जन्में उन्होंने जातिवाद की राजनीति को बढ़ावा दिया. ऐसी राजनीति करने वालों में लालू, मुलायम, नीतीश, मायावती और रामविलास जैसे दिग्गज नेताओं का नाम शामिल है.
वहीं, देश के अन्य राज्यों में भी जातिवादी राजनीति होती है. लेकिन उनकी बात उतनी प्रमुखता से नहीं होती है और मामला जब देश की राजधानी दिल्ली का हो या देश के सबसे विकसित राज्य गुजरात का तब तो जाति की बात होती ही नहीं है. लेकिन पड़ताल करने पर पता चलता है कि हाल के दिनों में इन दोनों राज्यों में भी जमकर जातिवादी राजनीति हुई है.
Explanation:
Answer:
उत्तर प्रदेश और बिहार ।