Social Sciences, asked by Venuvenuvenu5429, 1 year ago

किन्हीं दो योजनाओं के नाम लिखिए जो आवासहीन ग्रामीण परिवारों को नि:शुल्क भूखण्ड और आवास निर्माण हैतु अनुदान उपलब्ध करा रही है?

Answers

Answered by anjali961569
0

Answer:

1st h Gram vikas yojna

2nd h Hr ghr gas connection yojna

Answered by bhatiamona
0

Answer:

आवासीय ग्रामीण परिवारों को निशुल्क भूखंड और आवास निर्माण हेतु अनुदान उपलब्ध कराने वाली ऐसी योजनाओं के नाम है।

इन योजनाओं के नाम है...

  • मुख्यमंत्री आवास योजना और
  • इंदिरा आवास योजना

इन योजनाओं के तहत राज्य सरकार और केंद्र सरकार का यह प्रयत्न रहता है कि कोई भी व्यक्ति परिवार आवासहीन नहीं रहे।

मुख्यमंत्री आवास योजना राज्य सरकार की योजना है तो इंदिरा आवास योजना केंद्र सरकार की योजना है।

इन योजनाओं के अंतर्गत जो परिवार आवास हीन होते हैं और अत्यंत निर्धन होते हैं जिनकी सामर्थ्य घर खरीदने की नहीं होती है। उनका चयन कर उन्हें निशुल्क भूखंड व आवास निर्माण के लिए अनुदान उपलब्ध कराया जाता है।

Similar questions