Hindi, asked by s13275aansul03270, 17 days ago

'किं न जानासि' अस्मिन् वाक्ये किम् अव्ययपदम् अत्र प्रयुक्तम् ?​

Answers

Answered by llAestheticKingll91
2

Explanation:

लेखक को अपनी दादी माँ की याद के साथ-साथ बचपन की और किन-किन बातों की याद आ जाती है? Answer : लेखक को अपनी दादी माँ की याद के साथ-साथ मित्रों की याद आती है, किशन भैया की शादी, गाँव की बारिश में भीगना, ज्वर का आना, दादी माँ की सेवा तथा रामी चाची की घटना भी याद आती है।

Answered by satishdikshit1998
0

Answer:

प्रधानाचार्य,

नवोदय विद्यालय,

दादरी

विषय – चरित्र प्रमाण पत्र हेतु आवेदन।

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय के कक्ष 8वीं का छात्र हूँ। मेरे पिता का स्थानानतरण दूसरे शहर मे हो गया है इसलिए नए विद्यालय मे प्रवेश हेतु मुझे चरित्र प्रमाण पत्र कि आवश्यकता है।

अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि आप मेरा चरित्र प्रमाण पत्र प्रदान करने की कृपा करें। इस विद्यालय में अब तक कि मेरी छवि बिल्कुल साफ रही है। इस कृपा के लिए मैं आपका सदैव आभारी रहूँगा।

आपका आज्ञाकारी छात्र

क ख ग

कक्ष 8 वीं

Similar questions