Science, asked by abhinashs949, 3 months ago

*कौन का गुण अम्लों द्वारा प्रदर्शित नही किया जाता है?*

1️⃣ उनका खट्टा स्वाद है
2️⃣ साबुन की तरह होते है
3️⃣ वे लिटमस को लाल कर देते हैं
4️⃣ उनका pH सात से कम होता है​

Answers

Answered by shishir303
12

सही उत्तर है, विकल्प...

2️⃣ साबुन की तरह होते है

व्याख्या:✎...

साबुन की तरह होना अम्लों का गुण नहीं है। साबुन की तरह का गुण क्षार प्रदर्शित करते हैं।

अम्लों का स्वाद खट्टा होता है और यदि किसी अम्ल में नीले लिटमस पेपर को डुबोया जाए तो वह लिटमस पेपर लाल हो जाता है। अम्लों का पीएच भी 7 से कम होता है। इस तरह अम्लों का गुण साबुन की तरह के गुण प्रदर्शित करना नहीं होता है।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions