Hindi, asked by Rohith9224, 1 year ago

कान का कच्चा मुहावरे का अर्थ होगा ?

Answers

Answered by bhatiamona
0

कान का कच्चा मुहावरे का अर्थ होगा ?

कान का कच्चा होना

अर्थ : बिना सोचें समझे किसी की बात पर विश्वास करना।

वाक्य : मोहन के साथ कोई बात मत किया करो वह बहुत कान का कच्चा है।

वाक्य : सोहन सोच समझ कर फैसला लिया करो, इस तरह कान का कच्चा होना अच्छी बात नहीं है।

व्याख्या :

मुहावरा स्पष्ट रूप में होते हुए भी बड़े भाव या विचार को प्रकट करता है। मुहावरे का अर्थ , जिनका प्रयोग क्रिया के रूप में वाक्य के बीच में किया जाता है।

Answered by saritasingh11385
0

Answer:

अर्थ----बिना सोचे समझे बात पर विश्वास करना

वाक्य---- मोहन के साथ कोई बात मत करो वह बहुत कान का कच्चा है

Similar questions