कोिोना काल में ज ाुँसिकाि लो ों को सामाष्जक दूिी बढ़ाने के ललए विज्ञापन तक दे ि ी ै , ि ीिं आपकेस्थानीय
बाजाि में लो बबना मास्क ल ाए घूम ि े ैं, कस विषय पि दो लमत्रों के बीच सिंिाद ललखखए
Answers
कोरोना काल में सभी लोगों के बीच सामाजिक दूरी बढ़ाने के लिये विज्ञापन देकर जागरूक कीजिये।
कोरोना महामारी के संकलकाल में हमारी सुरक्षा हमारे ही हाथ में है। कोरोना महामारी के मुश्किल समय में हमें आत्मनिर्भर बन कर आगे बढ़ना होगा | हमें बिना किसी काम से घर से बाहर नहीं निकलना है |सरकार के द्वारा बनाए गए नियमों का पालन करने में हमारी सुरक्षा है | संक्रमण एक दूसरे से ही फैलता है, अगर हम स्वयं को सुरक्षित रखेंगे तो दूसरे भी सुरक्षित रहेंगे। हम सबको यह संक्रमण एक दूसरे से फैलाने से रोकना होगा | घर में रहे , सुरक्षित रहे |
सरकार द्वारा जनहित में जारी |
--------------------------------------------------------------------------------------------------------------
आपके स्थानीय बाजार में मास्क लगाये बिना घूम रहे लोग, इस विषय पर दो मित्रों के बीच संवाद लिखिये।
मित्र 1 : सोहन, आज मैंने अपने घर के पास के बाजार गया था , मैंने देखा लोग बाज़ार में बिना मास्क के घूम रहे थे |
मित्र 2 : हाँ , राम ऐसा ही हो रहा है , लोग डर नहीं रहे है |
मित्र 1 : मैं तो देखा , बाजार में दुकानदार भी मास्क नहीं लगा रहे है |
मित्र 2 : मैंने भी ऐसा ही सुना , कुछ लोग तो बिना मतलब के बाजारों में घूम रहे है |
मित्र 1 : लोगों को अभी तक समझ नहीं आया है , कि यह कोरोना महामारी बहुत खतरनाक है |
मित्र 2 : सही कह रहे है , अभी लोग इसे आम बीमारी समझ रहे है और नियमों का पालन नहीं कर रहे है |
मित्र 1 : आए दिन इस महामारी के कारण बहुत से लोग मर रहे है |
मित्र 2 : पता नहीं , कब यह बीमारी खत्म होगी |
मित्र 1 : बीमारी का तो पता नहीं कब खत्म होगी , हमें अपनी सुरक्षा खुद करनी होगी |
मित्र 2 : बात तो सही है , जब हम सब आपस में मिलकर सभी नियमों का पालन करेंगे तब यह बीमारी खत्म होगी |
मित्र 1 : हम सब को अपना ध्यान खुद रखना होगा |