Hindi, asked by eshitachoudhary85, 9 months ago

कौन किन्हें लेकर असमंजस या दुविधा में हैं?

Answers

Answered by bhatiamona
0

कौन किन्हें लेकर असमंजस या दुविधा में हैं?

यह प्रश्न  'साखी’ से ली गई है|  कवि कबीरदास, गुरु और गोविंद को लेकर असमंजस या दुविधा में हैं।कवि कबीरदास निर्णय नहीं ले पा रहे है कि गुरु और गोविंद में कोन सबसे महान है|

अंत में कवि ने गुरु और गोविंद में से गुरु को ज्यादा महान माना क्योंकि कवि कहते है कि गुरु ने गोविंद तक पहुंचने का रास्ता बताया, इसलिए गुरु बड़े और महान है| गुरु ही जीवन में सभी सही रास्तों के मार्गदर्शन करवाते है|

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/11086040

कबीर की साखी में ‘विष' और 'अमृत' किसके प्रतीक है?​

Similar questions