Geography, asked by aradhana3525, 4 months ago

किन-किन ऋतुओ में दिन का अधिकांश भाग नीले आकाश में दिखाई पड़ता है​

Answers

Answered by adit95683
3

Answer:

आकाश नीला दिखाई क्यों देता है, आसमान नीला क्यों दिखाई देता है- प्रकृति और उसकी शक्ति को समझना आसान तो नहीं लेकिन फिर भी इच्छा होती है कि प्रकृति से जुड़ी चीजों को इसे समझा जाए और हर एक छोटी से छोटी जानकारी आप तक पहुंचाई जाए। आज इससे ही जुड़े विषय के बारे में आपको बताएंगे। जिसे जानकर आपको प्रकृति से जुड़ी एक और जानकारी मिलेगी। कहा जाता है कि धरती हमारी माता है और आकाश हमारे पिता। यह बात 100 प्रतिशत सही है कि आकाश और धरती से हमारा नाता जन्मो जन्मांतर का है। इन सब में यदि कोई हमें आश्चर्यचकित करता है तो वो है आकाश।

जहां आसमान को देखकर सुकून मिलता है तो दूसरी ओर लोगों को आश्चर्य भी होता है, कि आकाश नीला क्यों दिखाई देता है। अक्सर यह सवाल हमारे दिमाग में आता हैं कि आकाश नीला क्यों दिखाई देता है। आज हम आपको आकाश के नीले होने की वजह बता रहे

Similar questions