Hindi, asked by goldipal10081998, 11 months ago

कौन कौन से मौसम में धूप बिल्कुल नहीं सुहाती है तब तुम धूप से बचने के लिए क्या-क्या करते हो पांच उदाहरण​

Answers

Answered by thewise
5

हमें गर्मियों के मौसम में धूप बिल्कुल नहीं सुहाती है।धूप से बचने के लिए हम निम्न पांच उदाहरण अपनाते हैं:

  1. हम धूप में निकलने से पहले अपना छाता अपने साथ लेकर जाते हैं ताकि धूप से हमारा बचाव हो सके।
  2. हम गर्मियों में धूप में निकलने से पहले पूरी आस्तीन के कपड़े पहन कर जाते हैं ताकि हमारी त्वचा को धूप से कोई नुकसान ना पहुंचे।
  3. हम गर्मियों में धूप से बचने के लिए ठंडी चीजें खाते हैं जिससे हमारी तबीयत पर धूप का कोई प्रभाव न पड़े।
  4. हम धूप से बचने के लिए पानी में कोई शक्ति देने वाला पदार्थ जैसे ग्लूकोस मिलाकर पीते हैं जिससे धूपकी गर्मी से हमारी तबीयत पर कोई प्रभाव ना पड़े और हम बेहोश ना हो जाए।
  5. हम धूप में निकलने से पहले अपने साथ एक पानी की बोतल रखते हैं जिससे दूध से गर्मी लगने पर जरूरत पड़ने पर हम उसमें से ठंडा पानी पी सके।
  6. हम गर्मियों में रोज नहाते हैं जिससे हम तरुताजा रहे हैं और धूप की गर्मी से हम बीमार ना हो।

Bhai main aapke liye bahut mehnat kari hai .badi mushkil se main yah points banae hain please aap mere answer ko brainliest answer banaa dijiye.

I hope isase aapko help mile.

Similar questions