Hindi, asked by a0239, 6 months ago

कौन-कौन सी वस्तुएं माधव दास की कोटी की शोभा बढ़ा रही थी क​

Answers

Answered by Anonymous
4

माधवदास ने अपनी संगमरमर की नई कोठी बनवाई थी और उसके सामने रंग-बिरंगे फूल-पौधें, रकाबियों से हौज़ों में लगे फव्वारे, गलीचे, आदि लगवाकर बहुत ही सुहावना बगीचा लगवाया था। वह छोटी चिड़िया को बताता है कि वह शहर का सबसे धनी सेठ है, उसके पास सोने व मोतियों के ढेर है, बहुत सारी कोठियां है, बगीचों पर बगीचें हैं और अनगिनत दास-दासियां है। इन सभी बातों से पता चलता है कि माधवदास का जीवन संपन्नता से भरा था।

Similar questions