किन किन देशो में संस्कृत भाषा का महत्व बढ़ता जा रहा है
Answers
Ise dev bhasa v Kaha Jata hai.
If it helps u mark it as BRAINLIEST ANSWER
संस्कृत भाषा का महत्व भारत में ही नहीं अपितु विदेशों में भी स्वीकार किया गया है। विदेशों में विभिन्न विश्वविद्यालय संस्कृत भाषा के इतिहास के विषय में वर्षों से अनुसंधान में लगे हुए है। भारत पर प्रायः 200 वर्षो तक शासन करने वाले ब्रिटेन के विश्वविद्यालयों में शायद ही कोई ऐसा होगा जहॉ संस्कृत भाषा का अनुशीलन न होता हो । वहॉ किए गए संस्कृत वाड्.मय सम्बन्धी कार्य आज भी अनुसंधान के क्षेत्र में मानदण्ड माने जाते हैं । विदेशी विद्वान मैक्समूलर, मैकडॉनल, कीथ इत्यादि विद्वानों ने ब्रिटेन के विश्वविद्यालयों में रहकर संस्कृत साहित्य के विविध क्षेत्रों में अनुसंधान कार्य किया था । इस दृष्टि से जर्मनी का भी बहुत अधिक योगदान रहा है वहॉ विगत 150 वर्षों में संस्कृत भाषा और साहित्य से सम्बद्ध बहुत उपयोगी कार्य हुऐ हैं ।
hope it helps
pls mark it as brainliest